‘पतंजलि भजन रत्न’ में ममता

मंडी की होनहार ने 340 प्रतिभागियों को दी पटकनी

मंडी— बाबा रामदेव द्वारा शुरू किए गए ‘पतंजलि भजन रत्न’ में हिमाचल की बेटी ममता भारद्वाज ने टॉप-40 में जगह बना ली है। मंडी के चैलचौक की रहने वाली ममता भारद्वाज का टिकट इस प्रतियोगिता में मुंबई के लिए कट गया है। हरिद्वार में देश भर से पहुंचे 340 से अधिक प्रतिभागियों में ममता भारद्वाज टॉप-40 में जगह बनाने में सफल रही हैं। अगले हफ्ते से सभी धार्मिक व आस्था चैनल पर शुरू होने से जा रहे ‘पतंजलि भजन रत्न’ के शो में ममता भारद्वाज आवाज का जादू बिखरते हुए नजर आएंगी। मुंबई में अब इस कंपीटीशन के अगले राउंड होंगे। जहां पर ममता को पहले टॉप-25 में पहुंचने के लिए अपनी जगह बनानी पडे़गी। इसके बाद टॉप-12 में पहुंच कर फाइनल में प्रवेश मिलेगा। ममता भारद्वाज मंडी के चैलचौक की रहने वाली हैं और पिछले कई वर्षों से गायकी कर रही हैं। इससे पहले भी कई ऐसे मेगा इवेंट में भाग ले चुकी हैं। ममता लंबे समय से स्टेज शो भी करती आ रही हैं। पिछले वर्ष ममता ‘इंडियन आइडल’ में भी सिलेक्ट हुई थीं। अब उनकी आवाज का जादू ‘पतंजलि भजन रत्न’ में भी चलेगा। अब आगे के सभी राउंड मुंबई में होंगे।