टीपी मिराजकर ट्रॉफी पर कब्जा

नालागढ़— गुड़गांव में आयोजित दिव्यांगों की क्रिकेट ट्रॉफी पर हिमाचल की टीम ने कब्जा जमाया और टीपी मिराजकर ट्रॉफी अपने नाम की। डिफरेंटली ऐबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन हरियाणा (डीएसीएएच) द्वारा गुड़गांव में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने हरियाणा को 24 रनों से शिकस्त देकर ट्राफी अपने नाम की। हिमाचल टीम के खिलाड़ी गुरमीत सिंह ने बताया कि यह मुकाबला हिमाचल व हरियाणा की दिव्यांग टीमों के मध्य हुआ था, जिसमें हिमाचल की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 120 रनों का विरोधी टीम के लिए लक्ष्य रखा। इसमें सर्वाधिक 32 रनों का स्कोर नरेश कुमार ने बनाया, जबकि कुलदीप ठाकुर ने 22, संजय दत्त ने 18, दिनेश ने 16 रनों का अपनी टीम के लिए योगदान दिया। हरियाणा की टीम की ओर गेंदबाजी में हरीश ने तीन विकेट, तरूण ने दो व पतन ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम सभी विकेट गंवाकर 96 रनों पर ही धराशायी हो गई। युद्धिष्ठिर ने 13, विजेंद्र ने 12, रणजीत ने 11 रन बनाए। हिमाचल की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए चुन्नी लाल ने तीन, नीरज सैणी, संजय व दिनेश ने दो-दो, जबकि गुरमीत ने एक विकेट चटकाया। संजय दत्त मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 18 गेंदों पर 18 रन और दो विकेट भी चटकाए।