हरिमन के नाम जुड़ा एक और रिकार्ड

प्रगतिशील बागबान लगातार चौथी बार पहुंचेंगे राष्ट्रपति भवन

घुमारवीं —  गर्म जलवायु में सेब की प्रजाति विकसित करके देश भर में धाक जमा चुके बिलासपुर के प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा के नाम के आगे एक और रिकार्ड जुड़ गया। प्रगतिशील बागबान राष्ट्रपति भवन में 2014 से लेकर लगातार 2017 तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनियों व उत्सवों में भाग लेने वाले देश के पहले बागबान बन गए हैं। चार से 11 मार्च तक राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले नवप्रवर्तन उत्सव में भाग लेने वाले किसानों व बागबानों की सूची में लगातार चौथे साल हरिमन शर्मा का नाम भी है। इससे हरिमन शर्मा का नाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाली प्रदर्शनियों व उत्सवों में भाग लेने वाले किसानों व बागबानों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं के प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा नवप्रवर्तन उत्सव में आने वाले लोगों व पर्यटकों के लिए गर्म जलवायु में उगने वाले सेब के 100 पौधों को डिस्प्ले करेंगे।  नवप्रवर्तन उत्सव के लिए प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा को निमंत्रण मिल गया है। हरिमन शर्मा के मुताबिक चार मार्च को नवप्रवर्तन उत्सव का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे। इस दिन श्री शर्मा राष्ट्रपति के साथ सुफियाना कव्वालियों का आनंद तथा छह मार्च को राष्ट्रपति के साथ डिनर का लुत्फ उठाएंगे। वहीं नवप्रवर्तन उत्सव के दौरान ही प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगे।

हर साल सिलेक्ट होते हैं पांच बागबान

राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाली प्रदर्शनियों व उत्सवों में भाग लेने के लिए हर साल देश भर से पांच किसानों व बागबानों का चयन किया जाता है। इसमें किसानों व बागबानों को एक बार ही उत्सव में भाग लेने का मौका मिलता है, जबकि हरिमन शर्मा को चौथी बार न्योता मिला है।