गोवा में धूम मचाएंगे कुल्लू के दो व्यंग्यकार

कुल्लू —  कुल्लू के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कुल्लू की व्यंग्य विधा पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति देंगे। व्यंग्य पर किस तरह सामाजिक कुरीतियों को उजागर किया जाता है, उसकी तमाम बारीकियां दोनों व्यंग्यकार बताएंगे। गोवा राष्ट्र स्तरीय व्यंग्य महोत्सव के लिए कुल्लू से व्यंग्यकार डा. सूरत ठाकुर और पंडित विद्यासागर का चयन हुआ है। बाग्धारा, मुंबई, व्यंग्य यात्रा दिल्ली एवं पार्वती बाई चौगुले कालेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स गोवा द्वारा यह महोत्सव 17, 18 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। डा. सूरत ठाकुर और पंडित विद्यासागर ने बताया कि व्यंग्य विधा साहित्य की एक सशक्त विधा है। प्राचीन काल में जब राजाओं तक लोग अपनी बात नहीं पहुंचा पाते थे, तब हौरन के माध्यम से कलाकार-साहित्यकार अपनी बात राजा तक पहुंचाने का प्रयास करते थे। जिस प्रकार हौरन तथा बांठड़ा लोकनाट्यों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को उजागर करके उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाता था। इस राष्ट्रीय महोत्सव में ये व्यंग्यकार संगीत की प्रस्तुतियां भी देंगे।