दिल्ली में हिमाचल की रिकार्ड जीत

राष्ट्रीय नेटबाल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रदेश की तीन टीमें

मंडी— दिल्ली के जनकपुरी में चल रही राष्ट्रीय नेटबाल स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश की रिकार्ड तोड़ जीत जारी है। स्पर्धा में प्रदेश सब जूनियर वर्ग में लड़कों, जूनियर वर्ग में लड़कों और जूनियर वर्ग की लड़कियों की टीमें तीनों प्रतियोगिताओं में विरोधी टीमों को पराजित करके क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। पहली मर्तबा तीनों स्पर्धा में एक साथ जीत हासिल करने पर नया रिकार्ड दर्ज किया है। इसके चलते प्रदेश नेटबाल संघ में खुशी की लहर है। बता दें कि दिल्ली के जनकपुरी में तीन वर्गों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 27 राज्यों के करीब एक हजार खिलाड़ी अधिकारियों सहित भाग ले रहे हैं। प्रदेश की टीमों में सब जूनियर वर्ग में लड़कों की प्रतियोगिता, जूनियर वर्ग में लड़के व लड़कियों की प्रतियोगिता में अपने सभी लीग मैच जीत कर अपने खले का उम्दा प्रदर्शन किया है। इसके बाद जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में लड़कियों में पूरे तालमेल के साथ खेलते हुए मणिपुर और ओडि़शा राज्य के खिलाडि़यों को पराजित करके अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम का क्वार्टरफाइनल मैच मध्य प्रदेश की टीम के साथ खेला जाएगा। इसी तरह लड़कों के मुकाबले में प्रदेश की टीम ने सभी लीग मैच जीते और उसके बाद उतराखंड व नागालैंड राज्य के खिलाडि़यों को पराजित करके क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। सब जूनियर वर्ग में लड़कियों की टीम में निराश किया, लेकिन लड़कों की टीम में जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश की टीम को हराकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। सब जूनियर वर्ग में प्रदेश की टीम का मुकाबला बिहार राज्य के खिलाडि़यों के बीच होगा। हिमाचल प्रदेश नेटबाल संघ के महासचिव अशोक आनंद ने बताया कि प्रदेश की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नया रिकार्ड बताया है। उन्होंने बताया कि टीमें फाइनल स्पर्धा में भी जीत हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन करेगी।