नवाही स्कूल को नेशनल अवार्ड

बेहतरीन शिक्षा के लिए दिल्ली में स्काउच ग्रुप ने नवाजे प्रिंसीपल

नवाही —  शिक्षा में गुणात्मक सुधार के चलते  सरकाघाट क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवाही ने देश में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-30 में स्थान प्राप्त किया है। इसके चलते स्काउच ग्रुप दिल्ली द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य बीआर राणा को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि नवाही स्कूल में प्रधानाचार्य बीआर राणा ने शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं। शिक्षा में गुणवत्ता प्रोजेक्ट में बच्चों में पढ़ाई में संरचनात्मक विधि, शिक्षण अधिगम विधि व मूल्यांकन द्वारा सुधार किया जा रहा है। इससे जहां स्कूल के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं, वहीं बच्चों को सामाजिक क्रिया-क्लापों के बारे में भी बताया जा रहा है। ऐसी समस्त प्रक्रियाओं के चलते स्काउच गु्रप दिल्ली ने देश के बेहतर स्कूलों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में देशभर के 300 सरकारी व निजी स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें मंडी जिला का नवाही स्कूल भी शामिल रहा। इससे पूर्व एस प्रोजेक्ट की प्रस्तुति 22 फरवरी को पीएचडी चैंबर ऑफ  कॉमर्स दिल्ली में प्रतिष्ठित एवं योग्य निर्णायक मंडल के सामने पेश की गई थी। इसके पश्चात बेहतरीन कार्य के लिए स्काउच ग्रुप द्वारा इस प्रोजेक्ट को टॉप 30 में आंका गया।  स्कूल  प्रधानाचार्य बीआर राणा को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर स्थानीय पंचायत, एसएमसी प्रधान संतोष शर्मा व स्टाफ ने बधाई दी है। प्रधानाचार्च ने कहा कि क्वालिटी ऑफ एजुकेशन के लिए  स्कूल के शिक्षकों को उच्च शिक्षण संस्थानों में भी भ्रमण करवाया जाता है।