जिला परिषद मंडी को नेशनल अवार्ड

पंचायती राज दिवस पर लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मिलेगा सम्मान

मंडी – जिला परिषद मंडी का चयन नेशनल अवार्ड के लिए हुआ है। जिला परिषद को 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर लखनऊ में प्रधानमंत्री के हाथों यह सम्मान मिलेगा। इसके तहत जिला परिषद को 50 लाख रुपए की राशि भी दी जाएगी। खास बात यह है कि मंडी को पहली बार यह अवार्ड मिलने जा रहा है। पंचायत इंपावरमेंट एंड अकाउंटेबिलिटी इन्सेंटिव स्कीम (पीईएआईएस) के तहत मंडी जिला परिषद का चयन उक्त अवार्ड के लिए हुआ है। जिला परिषद अध्यक्ष चंपा ठाकुर को यह अवार्ड प्रधानमंत्री देंगे। इनाम स्वरूप मिलने वाली राशि विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। बता दें कि उक्त राष्ट्रीय अवार्ड का चयन केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा किया जाता है। अवार्ड सिलेक्शन के लिए 51 पहलुओं पर गौर किया जाता है। इसके बाद ही सम्मान के लिए चयन होता है। इसके लिए जिला परिषद मंडी ने केंद्रीय मंत्रालय को बाकायदा प्रेजेंटेशन भी भेजी थी। इसके बाद करीब छह महीने पहले केंद्रीय टीम ने मंडी का दौरा भी किया था और अब मंडी जिला परिषद ने राष्ट्रीय स्तर पर विकास की नई गाथा लिखी है।

रंग लाती है गिरीश समरा की मेहनत

मंडी जिला कार्यक्रम अधिकारी गिरीश समरा जहां भी जाते हैं, वहां की जिला परिषद के दिन बहुर जाते हैं। इसका प्रमाण इस बात से मिलता है कि डीपीओ गिरीश कुल्लू में पोस्टिंग के दौरान जिला को चार नेशनल व एक स्टेट अवार्ड की दहलीज तक पहुंचा चुके हैं। मंडी में सेवाएं दे रहे गिरीश की मेहनत और अथक प्रयासों के बाद जिला परिषद को यह अवार्ड मिलने जा रहा है।