टीबी के खिलाफ जंग में हिमाचल बेस्ट

गुवाहाटी में आयोजित आरएनटीसीपी की नेशनल टास्क फोर्स वर्कशॉप में नॉर्थ जोन को खिताब

 मंडी— टीबी के खिलाफ जारी जंग में हिमाचल एक बार फिर देश में अव्वल साबित हुआ है। गुवाहाटी में हुई आरएनटीसीपी (रिवाइज्ड नेशनल टीबी कंटोल प्रोग्राम) की नेशनल टास्क फोर्स वर्कशॉप में नॉर्थ जोन को बेस्ट परफार्मेंस के लिए सम्मानित किया गया है। खास बात यह है कि नॉर्थ जोन टास्क फोर्स के चेरयमैन डा. एके भारद्वाज हिमाचल से ही हैं, जिनकी बदौलत हिमाचल और नॉर्थ जोन की झोली में यह सम्मान आया है। नॉर्थ जोन में हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, पंजाब सहित आठ राज्य आते हैं। नेशनल टास्ट फोर्स के चेयरमैन ने यह सम्मान दिया है। इसमें हिमाचल की विशेष वाहवाही की गई है। हालांकि नॉर्थ जोन में कुछ एक राज्य थोड़ा पीछे चल रहे हैं, लेकिन हिमाचल काफी आगे है। बता दें कि 11 व 12 अप्रैल को हुई इस राष्ट्रीय कार्यशाला में देश के नौ जोन से 150 विशेषज्ञ जुटे। हिमाचल की ओर से वर्कशॉप में डा. एके भारद्वाज, एसटीओ डा. आरके बारिया सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिरकत की।

क्यों हिमाचल है सबसे आगे

हिमाचल में सबसे पहले डेली बेसिज पर दवाई देने का प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके अलावा टीबी डिटेक्शन रेट में भी प्रदेश देश में नंबर दो पर है। एमडीआर मरीजों को टीबी न्यूट्रीशियन डाइट देने वाला हिमाचल इकलौता राज्य है।