डा.मोक्टा को दिल्ली में सम्मान

नोगली बीएड कालेज के प्रिंसीपल को दर्शन शास्त्र में गोल्ड मेडल

रामपुर बुशहर— सर्वपल्लीराधाकृष्णन बीएड कालेज नोगली के प्रधानाचार्य डा. नवीन मोक्टा को दिल्ली में सम्मान हासिल हुआ है। डा. मोक्टा को इग्नू के 30वें दीक्षांत समारोह में दर्शन शास्त्र में गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। इस समारोह में भारत सरकार के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री महेंद्र पांडे ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डा. नवीन मोक्टा ने शिक्षा विषय में ही एचपीयू से पीएचडी की है। वह बीएड शिक्षा विषय पर सबसे पहले पुस्तक लिखने वाले सबसे युवा लेखक भी हैं। यह पुस्तक उन्होंने वर्ष 2005 में लिखी थी। अभी तक डा. मोक्टा चार किताबें लिख चुके हैं। डा. मोक्टा ने कहा कि पढ़ाई का जुनून उन्हें शुरू से रहा है। उन्होंने एचपीयू से बीएड की डिग्री के बाद इग्नू से आगे की पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने एमए में दर्शन शास्त्र में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यहां प्रशिक्षु अध्यापकों को नए ज्ञान से अवगत करवाया जा रहा है। वह शिक्षा विषय पर और भी नए शोध व ज्ञान हासिल करते रहेंगे। इस सफलता पर सर्वपल्लीराधा कृष्णन कालेज के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व की बात है कि अपने विषय में महारत हासिल किए शिक्षक आज इस कालेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं।