मेनिका भारत की कप्तान

हिमाचली हैंडबाल खिलाड़ी को बैंकॉक के लिए जिम्मेदारी

बिलासपुर – हिमाचल की बेटी मेनिका पॉल को बैंकॉक में होने वाली आईएचएफ कान्टिनेंटल हैंडबाल कप के लिए भारत का कप्तान चुना है। दिल्ली में भारतीय टीम के चयन के बाद हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनंदेश्वर पांडे ने मेनिका के नाम की घोषणा की। पिछले साल ढाका में हुई प्रतियोगिता के बाद यह दूसरा मौका है, जब मेनिका को भारतीय हैंडबाल टीम की कप्तान बनाया गया है। मेनिका के साथ ही हिमाचल की निधि शर्मा को भारतीय हैंडबाल टीम में शामिल किया गया है। हिमाचल हैंडबाल संघ के अध्यक्ष बंबर ठाकुर, महासचिव प्रवेश मौंटी व कोच सचिन चौधरी ने मेनिका व निधि को शुभकामनाएं दी हैं।

नेशनल शूटिंग ट्रायल शिवम टॉप-3 में

शिमला — इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए आयोजित ट्रायल में शिमला के शिवम कुमार ने टॉप थ्री में जगह बनाई है। टॉप थ्री में जगह बनाने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए शिवम कुमार के चयनित होने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है। दिल्ली में हुए ट्रायल के बाद इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप जर्मनी के लिए शीघ्र ही भारतीय दल में शामिल शूटरों के नामों की सूची जारी की जाएगी।