यूएफसीआई में उतरेंगे चार हिमाचली

कुल्लू— दिल्ली के त्याग राजा इंडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय यूएफसीआई अल्टीमेट फाइट चैंपियनशिप इंडिया का आयोजन पहली बार हो रहा है। इसमें हिमाचल के चार कुंग्फू खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ऑन कुंग्फू एसोसिएशन कुल्लू  के अध्यक्ष संजीव ठाकुर इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ कोच चमन लाल दबाह भी खेलेंगे। वहीं, पहली बार हिमाचल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोफेशनल फाइटर के तौर पर दो लड़कियों को भी मौका मिला है, जो कि कुल्लू कालेज की छात्रा है। इसमें कुमारी उमा बालीचौकी और वीना देवी कटवाणु की रहने वाली है। यह हिमाचल की पहली लड़कियां है, जिन्हें एमएमए में यूएफसीआई में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है। चैंपियनशिप 28 से 29 अप्रैल तक आयोजित होगी।