वीरेंद्र को राष्ट्रपति से सम्मान

बांग्लादेश में मूक-बधिर क्रिकेट टूर्नामेंट में चमकाया नाम

अंब— मूक व बधिर होने के बावजूद क्रिकेट जैसे प्रमुख खेल में शानदार प्रदर्शन करने पर अंब के खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सम्मानित किया है। वीरेंद्र सिंह ने जिला के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। वीरेंद्र सिंह को बांग्लादेश में शानदार प्रदर्शन राष्ट्रपति ने सम्म्मानित किया। वीरेंद्र सिंह दिल्ली के कप्तान भी रह चुके हैं। क्रिकेट के क्षेत्र में देश के साथ-साथ विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बावजूद वीरेंद्र सिंह को अभी तक नौकरी की दरकार है। बता दें कि हिमाचल में मूक बधिर क्रिकेट टीम नहीं है, जिसके चलते खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह को दिल्ली टीम की ओर से खेलना पड़ रहा है। प्रदेश में अन्य खेलों के खिलाडि़यों के लिए कोटा रिजर्व किया गया है, लेकिन मूक बधिर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कोई कोटा नहीं हैं। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भी अपने खिलाडि़यों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, लेकिन वीरेंद्र सिंह हिमाचली होने के चलते उक्त राशि से भी वंचित है।

हर्षिता के प्रदर्शन से खुशी

अर्की — अर्की की हर्षिता कंवर ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में अंडर-16 सब-जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल ने कांस्य पदक जीता। हर्षिता लक्ष्य पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक आकाश गुप्ता ने बताया कि इससे पूर्व हर्षिता ने अर्की में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया था, जहां से उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।