मलेशिया में शाम सिंह के शोध की दमदार प्रस्तुति

नूरपुर —  फतेहपुर के गांव सियाणा (हौरी देवी) के युवा वैज्ञानिक शाम सिंह ने कुआल्लुमपुर (मलेशिया) में आयोजित इंटरनेशनल कान्फे्रंस ऑन स्पेस साइंस एंड कम्युनिकेशन में अपनी रिसर्च की दमदार प्रस्तुति देकर अपने क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने इस कान्फ्रेंस में सूर्य के इर्द-गिर्द होने वाली खगोलीय घटनाओं का पृथ्वी पर और मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है, इस बारे अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने यहां इंटरप्लेनेटरी ओरिजिन ऑफ लार्जसुपर, सुपर ग्रेट जियोमेग्नेटिक स्टॉर्म्स ऑब्जर्वड ड्यूरिंग 1996-2012 टॉपिक पर अपनी रिसर्च प्रस्तुत की, जिसकी उपस्थित वैज्ञानिकों ने प्रशंसा की। शाम सिंह ने वर्ष 2013 में एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा (मध्य प्रदेश) से पीएचडी की है और वह वर्तमान में चंडीगढ़ गु्रप ऑफ कालेजेस लैंडरां मोहाली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !