लिम्का बुक में लाल सिंह का करेला

नूरपुर के पंद्रेहड़ निवासी ने गोमूत्र के सहारे बनाया नेशनल रिकार्ड

नूरपुर – विकास खंड नूरपुर की पंचायत पंद्रेहड़ के प्रगतिशील किसान लाल सिंह ने 29 इंच का करेला उगाकर लिम्मा बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करा लिया है। लाल सिंह की इस उपलब्धि पर नूरपुर क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोगों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। लाल सिंह समकडि़या ने बताया कि कुछ महीने पहले उसने बागीचे में करेले लगाए थे और उनकी खूब देखभाल की। बागीचे के साथ ही उनकी गोशाला है, जिस कारण गोशाला से गोमूत्र करेले की जड़ों में जाता रहा और जब करेले लगने शुरू हुए तो वे हैरान करने वाले थे, क्योंकि इनका साइज 26 इंच से लेकर 29 इंच के बीच था। लाल सिंह के पुत्र रविंद्र सिंह ने करेलों का निरीक्षण करने के लिए  क्षेत्रीय बागबानी अनुसंधान केंद्र जाच्छ के वैज्ञानिकों को बुलाया, जिस पर वैज्ञानिकों की टीम ने  करेलों का निरीक्षण किया। वैज्ञानिकों ने परामर्श दिया कि इसे लिम्का बुक ऑफ  रिकार्ड में दर्ज करवाया जाए। लिम्का बुक कार्यालय गुरुग्राममें करेले के सैंपल पहुंचाए गए और 29 इंच लंबे करेले को लिम्का बुक ऑफ  रिकार्ड में दर्ज कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया। पंचायत  प्रधान सिकंदर राणा ने बताया कि लाल सिंह ने परिश्रम से अपना तथा अपने गांव का नाम बुलंदियों तक पहुंचाया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !