चीन में खेलेगी रोहड़ू की शिवानी

रोहड़ू— रोहड़ू के बखोली गांव की रहने वाली व अंतरराष्ट्रीय महिला वालाबाल खिलाड़ी शिवानी चौहान 16 जून से चीन में आयोजित होने जा रहे 20वें ब्रिक्स खेलों में भारत की वालीबाल टीम में खेलेगी। शिवानी की इस उपलब्धि से जहां समूचे रोहड़ू क्षेत्र में खुशी की लहर है, वहीं उसके माता-पिता अपने आप को बेटी की इस उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे हैं। ब्रिक्स में सभी प्रकार के खेलों के साथ वालीबाल में भारत के अलावा चीन,दक्षिण अफ्रीका,ब्राजील रूस की टीमों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। शिवानी ने बताया कि वह इससे पूर्व विश्वविद्यालय स्तर,सात बार राष्ट्र स्तरीय खेलें, 2014 में जूनियर अंतरराष्ट्रीय खेले में थाइलैंड, 2016 में ही थाइलैंड मे ही बतौर भारतीय कप्तान खेल चुकी हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !