अंबोटा के अविश्रांत ने की यूके की सैर

गगरेट —  डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अंबोटा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। स्पेस ओलंपियाड में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करने वाले स्कूल के दस जमा दो के छात्र अविश्रांत शर्मा को लंदन जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। दो से नौ जुलाई तक अविश्रांत यूके भ्रमण पर रहा और इस दौरान उसे वहां के कई ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थल देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। स्पेस ओलंपियाड में प्रदेश भर के हजारों विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था और अविश्रांत शर्मा सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाब रहा था और स्पेस ओलंपियाड की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अविश्रांत का चयन यूके भ्रमण के लिए किया था। अविश्रांत शर्मा ने यूके के इस दौरे के दौरान बर्मिघम पैलेस, रॉयल ऑब्जर्वेटरी जहां ईस्ट व वेस्ट का विभाजन माना जाता है, इसके अलावा लंदन ब्रिज, मैडम तुसाद वैक्स यूजियम, ब्रिटिश यूजियम, साइंस म्यूजियम भी देखने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्य नमित शर्मा ने अविश्रांत की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !