मयंक वर्ल्ड के टॉप 300 वकीलों में

अंतरराष्ट्रीय वैश्विक संस्था डब्ल्यूटीआर ने बिलासपुर के होनहार को दिया सम्मान

बिलासपुर — बिलासपुर के मयंक वैद ने विश्व के टॉप 300 व्यावसायिक कारपोरेट वकीलों की श्रेणी में अपना नाम अंकित करवाकर जिला के साथ देश का नाम रोशन किया है। वर्ल्ड ट्रेड मार्क रिव्यू के सितंबर से लेकर दिसंबर 2016 के सर्वे में मयंक वैद को विश्व के मुख्य 300 व्यावसायिक वकीलों में चुना गया है। इस कार्य के लिए डब्ल्यूटीआर जैसी अंतरराष्ट्रीय वैश्विक संस्था के मुताबिक मयंक वैद की कार्यशैली उनकी अपनी काम करने की योग्यता, अपने काम के प्रति जिम्मेदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ उनके द्वारा दिए गए परिणामों के आधार पर उनका चयन हुआ है। जब मयंक को इस सम्मान से नवाजा गया तो विश्व की बड़ी कंपनियों एप्पल, गूगल, वाल्ट डिजनी, एटीएनटी, पैप्सी, जॉन्सन एंड जॉन्सन व अन्य दिग्गज कंपनियों ने खूब सराहा। बिलासपुर के नोआ गांव के मयंक वैद की इस उपलब्धि से जिला में खुशी का माहौल है। इससे पहले मयंक वैद को इंटरएक्चुअल प्रापर्टी स्टार का सम्मान चाइना और हांगकांग जैसे देशों में काम करने के लिए मिल चुका है। वर्ष 2013 को मयंक वैद को एशिया पैसेफिक पुरस्कार कंपनी में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी और दायित्व निभाने के लिए इंटरनेशनल लॉ आफिस द्वारा मिल चुका है। मयंक वैद सीआईआई के सदस्य भी रह चुके हैं। इसके लिए उन्हें सीआईआई की एंटी पायरेसी टीम में शामिल किया जा चुका है। मयंक की प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल, जम्मू, राजस्थान व दिल्ली में हुई है। दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद एमिटी स्कूल आफ लॉ से डिप्लोमा इन इंटेलक्चुअल प्रापर्टी एंड इंटरनेशनल ट्रेड लॉ में किया है। इसके बाद इन्होंने एमबीए की पढ़ाई रिचर्ड आईवे स्कूल ऑफ  बिजनेस यूनिवर्सिटी ऑफ  वेस्ट्रन ओंटायो से की है। मयंक वैद इंटरएक्चुअल केपीटेल मैनेजमेंट कंसलटेंसी डिपार्टमेंट ऑफ  इंटरनेशनल प्लानिंग हांगकांग में भी पंजीकृत हैं। भारतीय एकमात्र वकील मयंक वैद हांगकांग के उच्चतम न्यायालय में व्यापार से संबंधी मामलों को लेकर पिछले 16 सालों से सक्रिय हैं। वर्तमान में मयंक वैद इंटरएक्चूअल प्रापर्टी डायरेक्टर के पद पर लुईस ब्यूटोन ग्लोबल इंटरएक्चूअल प्रापर्टी डिपार्टमेंट में वर्ष 2009 से कार्यरत होते हुए एशिया और यूरोप की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !