सात हिमाचली मलेशिया में दम दिखाने को तैयार

मंडी— मंडी जिला के दो प्रतिभागियों एनके हाजरी व अधिवक्ता अलकनंदा हांडा समेत प्रदेश के सात धावक मलेशिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। 22 जुलाई से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर के 57 धावक भाग लेंगे, जिसमें हिमाचल प्रदेश से सात प्रतिभागी भी शामिल है। डीपीई केवल राम ने बताया कि वह देश भर में लंबी दूरी की दौड़ में नाम कमाने के लिए नया कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला के डीपीई केवलराम मलेशिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। इस स्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठो की पीईटी अनुराधा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामियां की डीपीई मनीषा, सिरमौर जिला के दो प्रतिभागी मोहन लाल व शर्मिला भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सोलन जिला के तीन, मंडी व सिरमौर जिला दो-दो प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस बारे में टीम मैनेजर विनोद कुमार व मनोज कुमार ने बताया कि ये सभी प्रतिभागी 20 जुलाई को मलेशिया के लिए रवाना होंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर है कि सभी प्रतिभागी इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके देश का नाम ऊंचा करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !