डा. चमन सिंह चौहान को मिला अवार्ड

सिहुंता —  आल इंडिया श्री सत्य साई सेवा संगठन ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. चमन सिंह चौहान के समाज सेवा के प्रति सर्मपण को सलाम ठोंकते हुए धनवंतरी अवार्ड से नवाजा है। बीते दिनों आंध्रप्रदेश के पुटावर्थी में आयोजित कार्यक्रम में श्री सत्य साईं सेवा संगठन ने डा. चमन सिंह चौहान को अवार्ड देकर सम्मानित किया। डा. चमन सिंह चौहान को राष्ट्रीय स्तर की संस्था द्वारा सम्मानित करने के बाद से बधाई देने वालों का तांता लग गया है। भटियात के धारना गांव में स्व. शिवशरण सिंह व शांति देवी के घर पैदा हुए डा. चमन सिंह चौहान ने आरंभिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला टुंडी व सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिंहुता में ग्रहण करने के बाद मेडिकल की परीक्षा पास कर आईजीएमसी शिमला में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। तदोपरांत पीजीआई चंडीगढ में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर लंदन व डेनमार्क में फेलोशिप हासिल की। डा. चमन चौहान 1979 से 2005 तक सरकारी सेवा में रहते हुए हिमाचल के लाहौल स्पीति, किन्नौर व सिरमौर जिले में अपनी सेवाएं दी। सरकारी सेवा से रिटायरमेंट के बाद से अब तक डा. चमन सिंह चौहान पूरे हिमाचल मे  532 निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगा चुके हैं। इन शिविरों में डा. चौहान 183153 आंखों के मरीजों का चेकअप और 22632 मरीजों के निःशुल्क आंखों के आप्रेशन भी किए हैं। डा. चमन चौहान इन दिनों ऊना मे आंखों का अस्पताल भी चला रहे हैं। बहरहाल, डा. चमन सिंह चौहान को आल इंडिया श्री सत्य साईं सेवा संगठन ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए धनवंतरी अवार्ड देकर सम्मान बख्शा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !