नंगल जरियालां की प्रतिभा बनीं कैप्टन

दौलतपुर चौक —  क्षेत्र के नंगल जरियालां गांव की रहने वाली प्रतिभा सिंह कंवर इंडियन आर्मी डेंटल कॉर्प्स में कैप्टन बनने का गौरव हासिल किया है। इससे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है, जबकि उसके परिजनों के पास बधाइयों का तांता लग गया है। प्रतिभा के पिता कंवर रणजोध सिंह नंगल जरियालां सहकारी सभा के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता कंवर सुनीता देवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी में हिस्ट्री की लेक्चरर हैं। वहीं बहन अमृता नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। प्रतिभा ने दसवीं तक की शिक्षा 2005 में एमवीएम स्कूल दौलतपुर चौक से की, जबकि 12वीं की शिक्षा डीएवी स्कूल कोटा राजस्थान से 2007 में की। पीएमटी की परीक्षा उत्तीर्ण करके राजकीय डेंटल कालेज शिमला से बीडीएस की परीक्षा 2013 में उत्तीर्ण की। इसके बाद नीट एमडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके आर्मी डेंटल कॉर्प्स का इंटरव्यू क्वालिफाई कर 20 रैंक हासिल करके आर्मी डेंटल कॉर्प्स में कैप्टन बनी है।  रणजोध कंवर एवं श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड प्राप्त राजकुमार ने बताया कि प्रतिभा कंवर ने कैप्टन का ओहदा प्राप्त करके साबित कर दिया है कि बेटियां अनमोल होती हैं।