हिमाचल की बेटी का पांच मेडल पर निशाना

नौणी   – हिमाचल की बेटी संगीत सेठी ने उत्तराखंड में हुई ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में पांच मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सोलन की 14 साल की संगीत का निशाना इस प्रतियोगिता में ऐसा चला कि उसने 10 मीटर पीक साइड एयर रायफल्स की दो कैटेगरी में दो गोल्ड, इसी कैटेगरी के टीम इवेंट में दो सिल्वर मेडल प्रदेश की झोली में डाल दिए। वहीं, एक ब्रांज मेडल संगीत ने 2.2 रायफल्स इवेंट में जीता। संगीत सेठी का कहना है कि वह बचपन से ही कुछ अलग करना चाहती थी, इसलिए उसने इस क्षेत्र को चुना है व इस क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत रहती हैं। बता दें कि सोलन की रहने वाली 14 वर्षीय संगीत सेठी ने सेंट ल्यूक्स स्कूल से छठी कक्षा तक अपनी शिक्षा पूरी की है। अब वह देहरादून स्थित इक्लोग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी कर रही हैं। उनका कहना है कि उसका सपना ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। वह शिक्षा पूरी करने के बाद आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।