बंगाणा के विपिन असिस्टेंट कमांडेंट

सीआईएसएफ में देंगे सेवाएं

बंगाणा — बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत गांव तनोह के विपिन शर्मा सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बने हैं। इससे बंगाणा क्षेत्र में खुशी की लहर है। विपिन शर्मा ने 2015 संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त किया। बाद में केंद्रीय मंत्री राजनाथ द्वारा सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद की शपथ दिलवाई गई। विपिन ने अपनी 12वीं तक विज्ञान संकाय की पढ़ाई डीएवी लाठियाणी से प्राप्त की। वहीं, सुंदरनगर कालेज से मेकेनिकल में बीटेक की शिक्षा प्राप्त की। बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद विपिन ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। इसके चलते विपिन शर्मा को 2015 से सफलता मिली। विपिन का कहना है कि उनका सपना अपने स्वर्गीय पिता रघुवीर चंद शर्मा की तरह भारतीय सेना में जाने का था। इसी के चलते उन्होंने इस सपने का साकार करने में कड़ी मेहनत की। विपिन शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। विपिन के परिवार में उनकी माता कश्मीरी शर्मा, भाई रमन शर्मा, भाभी मोना मिश्रा हैं।

जुखाला कालेज के प्रिंसीपल को सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान पर दिल्ली में मिला अवार्ड

जुखाला  —  राजकीय महाविद्यालय जुखाला के प्राचार्य डा. राकेश भारद्वाज को इकॉनोमिक ग्रोम फाउंडेशन संस्था द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया गया। डा. राकेश भारद्वाज को इकॉनोमिक ग्रोम फाउंडेशन संस्था ने बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस संस्था द्वारा हर वर्ष यह अवार्ड देश में आर्थिक तथा सामाजिक विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है। डा. राकेश भारद्वाज को यह सम्मान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया। डा. राकेश भारद्वाज पिछले 32 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर, घुमारवीं व नाहन में रसायन विभाग के प्राध्यापक तथा राजकीय महाविद्यालय पांगी जिला चंबा, बंगाणा जिला ऊना, बिलासपुर व नयना देवी में प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।