गगरेट के वंशज मेहता नेवी में अफसर

गगरेट – गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव कुठेड़ा जसवालां के वंशज मेहता भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त हुए हैं। इससे उनके परिजनों व गांववासियों में खुशी का आलम है। गौर रहे कि वंशज का परिवार चंडीगढ़ में रहता है। वंशज के पिता गुलशन मेहता मेडिकल कालेज चंडीगढ़ सेक्टर 32 में डिप्टी कंट्रोलर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता निशा शर्मा गृहिणी हैं। वंशज 2014 में भारतीय नौसेना के टेक्निकल विंग में चयनित हुए तथा वहां बीटेक की डिग्री करने के पश्चात वंशज अब भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट के रूप मे अपनी सेवाएं देंगे। वंशज की स्कूली पढ़ाई चंडीगढ़ के सरकारी मॉडल स्कूल में हुई है। वंशज का छोटा भाई अक्षज मेहता जमा एक में पढ़ रहा है। वंशज के पिता गुलशन मेहता ने बताया कि वंशज का बचपन से ही यह सपना था कि वह सेना में जाए। इसी सपने को वंशज ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से पूरा कर लिया है। गगरेट के निवर्तमान विधायक राकेश कालिया, पूर्व विधायक बलवीर सिंह, सुशील कालिया,  राजेश ठाकुर, राज कुमार लखनपाल, अनिल लखनपाल, मनु ठाकुर, मुनीष लखनपाल, विकास विक्की, संजीव पराशर ने वंशज की कामयाबी पर खुशी जताई है और उसे बधाई दी है।