रेस्लिंग में हिमाचल को दो मेडल

50 किलो भार वर्ग में बिलासपुर के जतिन ने जीता रजत

सुंदरनगर — महाराष्ट्र के धूले जिला में चल रही चार दिवसीय नेशनल स्कूल रेस्लिंग चैंपियनशिप में हिमाचल की झोली में दो मेडल आए हैं, जिसमें ब्वायज वर्ग के 50 किलोग्राम भार में बिलासपुर के पंजगाई स्कूल के जतिन ने रजत और गर्ल्ज में मंडी के सुंदरनगर ध्वाल स्कूल की कोमल ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। नेशनल में मेडल जीतने से दोनों ही बच्चों ने हिमाचल का गौरव बढ़ाया है। कोच जगदीश चंद ने बताया कि यह प्रतियोगिता 22 से 25 नवंबर तक चलेगी, जिसमें प्रदेश से 15 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में पंजगाई के ही अजय ठाकुर, सोलन के नवज्योति स्कूल के सौरभ 54 किलो भार में, पंजगाई स्कूल की कंचन व मंडी के पैड़ी स्कूल की जयवंति सेमीफाइनल ने प्रवेश पा लिया है, जबकि पैड़ी की हिमानी क्वार्टर फाइनल में मुकाबला होगा।

60 किलो भार वर्ग में सुंदरनगर की कोमल का कांस्य पर कब्जा

एचपीयू गर्ल्ज कबड्डी टीम उपविजेता

सुंदरनगर — महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में चल रही नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी गर्ल्ज चैंपियनशिप में एचपीयू गर्ल्ज कबड्डी टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का फाइनल मेजबान टीम रोहतक व एचपीयू की टीम में हुआ, जिसमें रोहतक की टीम ने 29-32 से यह जीत लिया। एचपीयू की टीम तीन अंक के अंतराल से इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम करने से पिछड़ गई। मगर एचपीयू की टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रवेश कर गई, जिसका आयोजन 25 से 29 नवंबर को रोहतक में ही होगा। साई से सेवानिवृत्त कोच डीआर चौधरी ने बताया कि प्रदेश भर से धर्मशाला कालेज से पुष्पा, ज्योति, गोपी, विशाखा, बिलासपुर से निधि, सुषमा, एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर से भावना, रीना, ऊना से पूजा, नादौन से पुष्पा ठाकुर, पौंटा से नीलम व संजौली से प्रीति टीम में शामिल हैं।