कुदैल के कार्तिक फ्लाइंग आफिसर

हैदराबाद में ट्रेनिंग के बाद पाया कमीशन, कर्नाटक में बतौर अधिकारी देंगे सेवाएं

बैजनाथ— कुदैल पंचायत के गांव लाहला के कार्तिक ठाकुर ने एयरफोर्स में कमीशन प्राप्त कर फ्लाइंग आफिसर बन अपने गांव व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। कार्तिक के अफसर बनने से गांव लाहला में खुशी का माहौल है। कार्तिक अब कर्नाटक में बतौर फ्लाइंग आफिसर अपनी सेवाएं देंगे। कार्तिक ने पांचवीं तक की पढ़ाई भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ से प्राप्त की व उसके बाद सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में जमा दो करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी कर एफकैट की परीक्षा पास कर एयरफोर्स में सिलेक्ट हुए। उन्होंने डेढ़ वर्ष तक हैदराबाद में ट्रेनिंग की व 16 दिसंबर को विजयदिवस के मौके पर कमीशन प्राप्त किया। कार्तिक के पिता परविंद्र ठाकुर बीएसएफ में राजौरी में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि माता लता ठाकुर केंद्रीय विद्यालय दिल्ली में शिक्षक हैं। कार्तिक की बहन कृतिका ठाकुर पांवटा साहिब में बीडीएस कर रही हैं। कार्तिक के दादा अमर सिंह ठाकुर डीएसपी पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि दादी कमला ठाकुर पंडोल पंचायत प्रधान हैं।