गोल्डन गर्ल की नेशनल में गोल्डन हैट्रिक

हिमाचल की उड़नपरी सीमा को तीन किमी क्रॉस कंट्री में भी स्वर्ण 

धर्मशाला— भारतीय खेल प्राधिकरण के धर्मशाला प्रशिक्षण केंद्र की धाविका सीमा ने स्कूल नेशनल गेम्स में गोल्डन अवार्ड जीतने की हैट्रिक लगा दी है। एक ही चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीतकर सीमा ने देश भर में प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। हरियाणा के रोहतक में 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित हुई 63वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुक्रवार को अंतिम दिन भी चैलेजिंग गर्ल सीमा का जलवा देखने को मिला। सीमा ने तीन किलोमीटर क्रॉस कंट्री 10ः48ः00 मिनट में पूरा करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। इस तरह से सीमा ने स्कूल नेशनल गेम्स में तीन इंवेट में भाग लेकर सोना प्रदेश के नाम कर दिया है। सीमा इंवेट में सबसे अधिक गोल्ड मेडल जितने वाली धाविका भी बन गई है। सीमा ने इससे पहले पांच हजार मीटर की दौड़ 17ः49ः00 मिनट में पूरी कर गोल्ड मेडल प्रदेश को दिलाया था। सीमा ने गुरुवार को अंडर-19 में तीन हजार मीटर दौड़ 10ः00ः00 मिनट में पूरा करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। अब प्रदेश की चैलेजिंग गर्ल सीमा ने एक ओर मेडल जीतकर कुल तीन गोल्ड मेडल दिलवा दिए हैं। सीमा की उपलिब्ध पर साई होस्टल प्रभारी निर्मल कौर एवं प्रशिक्षक एवं एथलेटिक्स कोच केएस पटियाल ने भी खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय पदक और तीन नेशनल रिकार्ड अपने नाम करने वाली सीमा का धर्मशाला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर से निकली हुई प्रतिभा को प्रदेश सरकार और प्रशासन को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। अब तक सरकार और प्रशासन से सीमा को एक भी पुरस्कार प्रदान नहीं किया गया है।