नेशनल खेलेंगी हिमाचली बेटियां

सुंदरनगर — हिमाचल के किसान और ट्रक डाइवर की बेटियों का चयन नेशनल स्कूली खेलों के लिए हुआ है। प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 28 दिसंबर से होगी। इससे पहले ये लड़कियां नालागढ़ में 25 से शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय स्टेट लेवल के कोचिंग कैंप में कबड्डी की बारीकियां सीखेंगी। वर्तमान में नेशनल गेम्ज के लिए चयनित साक्षा ठाकुर व भावना कनैड़ स्कूल की 12वीं की छात्राएं हैं। प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर  ने दोनों छात्राओं को बधाई दी। साक्षी के पिता किसान हैं, जबकि भावना के पिता ट्रक ड्राइवर हैं। दोनों खिलाडि़यों को सिरड़ा स्पोर्ट्स अकादमी ने गोद लिया है। दोनों खिलाडि़यों के रहने, खाने से लेकर पढ़ाई का खर्चा सिरड़ा संस्थान के अध्यक्ष वहन कर रहे हैं।