सिद्धार्थ की ‘पाशी’ फिल्म पांच अवार्ड्स को नॉमिनेट

शिमला — शिमला के शॉर्ट और डाक्यूमेंटरी फिल्ममेकर सिद्धार्थ चौहान की शॉर्ट फिल्म पाशी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाने को तैयार है। इस बार पाशी को वाशिंगटन में होने वाले अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड क्यूजिक एंड इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल में पांच अवार्ड के लिए चुना गया है। बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्क्रीनप्ले में सिद्धार्थ चौहान और तीसरे पुरस्कार बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए सिद्धार्थ चौहान और यशवंत कुमार शर्मा, चौथे अवार्ड बेस्ट एक्टर में चेतन कंवर और बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर के लिए जोहन नेगी को चुना गया है। सिद्धार्थ की यह फिल्म 29 से तीन फरवरी, 2018 तक वाशिंगटन डीसी, यूनाइटेड स्टेट में होने वाले फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। इससे पहले पाशी ऑस्कर क्वालिफाइंग फिल्म फेस्टिवल रोडे आइलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल यूएसए, चीन और इटली में दिखाई जा चुकी है। पाशी को मरियता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जॉर्जिया में बेस्ट सिनेमैटोग्राफी अवार्ड मिल चुका है। पाशी फिल्म एक पहाड़ी बच्चे पर बनाई गई है, जो गांव में दादी से पक्षियों को पकड़ने के लिए पाशी की तकनीक सीखता है और लगातार उसका अभ्यास करता रहता है। उसे ऐसा करता देख उसकी मां उसके भविष्य के लिए चिंतित होती है। पाशी एक पहाड़ी शब्द है, जिसका मतलब है जाल और यह तकनीक पहाड़ी गांवों में पक्षियों को पकड़ने के लिए इस्तेमाल की जाती है। यह फिल्म शिमला के रोहड़ू में धनोटी गांव में फिल्माई गई है।