हिमाचल की बेटियां हैंडबाल चैंपियन

बिलासपुर— नॉर्थ जोन वूमन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप का खिताब सोमवार को हिमाचल की बेटियों ने अपने नाम किया। बिलासपुर में हुई इस प्रतियोगिता में हिमाचल विश्वविद्यालय की टीम ने सुपरलीग दौर के तीनों मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया। सुपरलीग का अंतिम मुकाबला एचपीयू व एलपीयू के बीच हुआ, इसमें प्रदेश की बेटियों ने 27-11 से बाजी मारी। इस तरह अंकतालिका में हिमाचल की टीम टॉप पर रही। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ दूसरे, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला तीसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में एचपीयू के वीसी प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान ने विजेताओं को इनाम बांटे। इस दौरान इंटरनेशनल कबड्डी स्टार अजय ठाकुर और हैंडबाल फेडरेशन ऑफ  इंडिया के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने खिलाडि़यों में जोश भरा। सोमवार को अंतिम दिन सुपरलीग के चार मैच खेले गए। पहले मैच में हिमाचल ने चंडीगढ़ को 19-13 से हराकर लगातार दूसरा मैच जीता। इसमें विजेता टीम की ओर से निधि ने छह, ज्योति ने चार, दीपा व प्रियंका ने तीन-तीन, मेनिका ने दो तथा शैलजा ने एक गोल किया। वहीं, चंडीगढ़ की ओर से किरण ने पांच, कविता ने चार तथा मनीषा व दीपा ने दो-दो गोल किए। दूसरे मैच में पीयू पटियाला ने एलपीयू फगवाड़ा को 17-10 से शिकस्त दी। तीसरे मैच में चंडीगढ़ ने पटियाला को 27-19 से हरा दिया। अंतिम मैच एचपीयू व एलपीयू के बीच हुआ। इसमें हिमाचल ने 27-11 से बाजी मारी। हिमाचल की निधि ने 11, शैलजा ने पांच व प्रियंका ने चार गोल किए, जबकि फगवाड़ा की पूजा ने पांच व प्रियंका ने चार गोल किए।