मध्य प्रदेश में छाई हिमाचली बेटियां

धर्मशाला – मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के अंतर्गत मध्य प्रदेश के भोपाल में इन दिनों राष्ट्र स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्कूली प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या धर्मशाला की दो छात्राएं भारत के विशेष दल में शामिल की गई हैं। चयनित विशेष दल भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को इस विशेष दल में रखा गया है। राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश की धमाकेदार प्रस्तुति के बाद दो छात्राओं का चयन विशेष दल के लिए हुआ है। इसमें टीम में शामिल नरसिंगा बजा रही राखी और नगाड़ा वादक तनिका का नाम शामिल है। राखी कला उत्सव के समापन पर मुख्यातिथि के स्वागत दल का भी प्रतिनिधित्व करेगी। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की भोपाल में राष्ट्रीय स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता चल रही है। गर्ल्स स्कूल की छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इसमें उन्होंने गद्दी समुदाय की शिव पूजा की पद्धति नुआला की प्रस्तुति दी है।