हिमाचली बेटियां खिताब से दो कदम दूर

कबड्डी फेडरेशन कप में प्रदेश महिला टीम सेमीफाइनल में, फाइनल टिकट के लिए हरियाणा से टक्कर

ऊना, धर्मशाला – महाराष्ट्र में आयोजित किए जा रहे कबड्डी फेडरेशन कप में हिमाचल प्रदेश ने अपना विजय अभियान जारी है। हिमाचल प्रदेश की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में प्रवेश कर लिया है। प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने अपने पहले मैच में पंजाब की टीम को हराया। पंजाब और हिमाचल के बीच पहला मैच खेला गया। इसमें हिमाचल कबड्डी टीम विजयी रही। हिमाचल ने 43 अंक प्राप्त किए, वहीं पंजाब की टीम ने 21 अंक प्राप्त किए। हिमाचल ने पंजाब की टीम को 22 अंकों से हराकर जीत दर्ज की। हिमाचल की टीम ने दूसरे मैच में यूपी की टीम को हराया। हिमाचल टी ने 35 अंक और यूपी की टीम के 14 अंक हासिल किए।  हिमाचल टीम ने ने 21 अंकों से यूपी की टीम को हराया, जिसके चलते अब प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच हिमाचल और हरियाणा के बीच खेला जाएगा। यदि प्रदेश की टीम इस मैच में भी विजयी रहती है तो फाइनल में प्रवेश करेगी। टीम कोच रतनलाल ठाकुर ने बताया कि खिलाडि़यों ने  प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके चलते सेमीफाइनल में जगह बनी है।