हिमाचल की उड़नपरी सीमा को सोना

धर्मशाला— ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ में हिमाचल की झोली में अंतरराष्ट्रीय व साई होस्टल की धाविका सीमा ने पहला गोल्ड डाल दिया है। शुक्रवार सुबह अंडर-17 आयु वर्ग में सीमा ने तीन हजार मीटर दौड़ 10:15:15 मिनट में पूरी करते हुए हिमाचल को पदकों की तालिका में 14वें नबंर में पहुंचा दिया है। अब ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ में हिमाचल को कबड्डी, बॉक्सिंग, जूडो और कुश्ती में पदकों की उम्मीद है। प्रतियोगिता में हिमाचल की ओर से कबड्डी में 12, कुश्ती सात, बॉक्सिंग आठ, जूडो में एक और एथलेटिक्स में एक खिलाड़ी भाग ले रहा है। न्यू दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 31 जनवरी से आठ फरवरी तक स्कूल गेम्स का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न खेलों के 16 इंवेट करवाए जा रहे हैं, जिसमें 64 मेडल को जीतने को देश भर के प्रतिभावान खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। अब हिमाचल के बॉक्सिंग के मुकाबले दो से आठ फरवरी तक होंगे। रेस्लिंग के 31 से चार फरवरी तक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले, कबड्डी के भी चार तक और जूडो के भी मुकाबले होने हैं। साई प्रशिक्षण केंद्र धर्मशाला की प्रभारी निर्मल कौर, गर्ल्ज स्कूल धर्मशाला की प्रिंसीपल अंजुला कटोच ने सीमा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।  ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ में 36 राज्यों में से कर्नाटक सात गोल्ड सहित कुल 14 मेडल जीतकर सबसे आगे चल रहा है। इसके बाद दूसरे में महाराष्ट्र, तीसरे में हरियाणा, चौथे में दिल्ली, पांचवें में तमिलनाडु, जबकि 14वें स्थान में एक गोल्ड मेडल के साथ हिमाचल पहुंच गया है।