हिमाचल दृष्टिबाधित टीम ने जीता नेशनल टूर्नामेंट

सरकाघाट— हिमाचल ने 17वां डा. शकुंतला मिश्रा दृष्टिबाधित राष्ट्रीय स्तर का टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। लखनऊ के टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्र स्तरीय के टूर्नामेंट में हिमाचल की टीम ने अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद बिहार की टीम को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में टीम ने उत्तर प्रदेश को नौ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। हिमाचल की टीम लोक निर्माण विभाग मंडल सरकाघाट दिनेश कुमार टीम मैनेजर के नेतृत्व में यह टूर्नामेंट खेलने गई थी। इस टीम के सदस्य बुद्ध राम (कप्तान), तेज राम (उप कप्तान) विजय (विकेटकीपर), हरिकृष्ण, चंदन लाल, संजीव कुमार, सुभाष, केतन पटेल, नीरब, गणेश, हितेश, इरफान पठान, हनुमान पुनिया, जिन्ना केसरी तथा जिग्नेश ने इस टूर्नामेंट में अपना कौशल दिखाया। केतन पटेल ने टूर्नामेंट मे खेले गए सभी पांचों मैचों में तीन शतक व दो अर्द्धशतक बनाकर सभी मैन ऑफ  दि मैच व मैन ऑफ  दि सीरीज का खिताब अपने नाम किया।