हिमाचली बेटियां कबड्डी चैंपियन

10वीं नेशनल बीच प्रतियोगिता में हरियाणा को 47-35 से हराकर जीता गोल्ड मेडल, पुरुष टीम ने कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

ऊना— आंध्र प्रदेश में हुई 10वीं नेशनल बीच कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने गोल्ड मेडल जीता है। बेटियों ने गोल्ड मेडल विजेता बनकर एक बार फिर साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं होतीं। आंध्र प्रदेश में 25 से 28 फरवरी तक महिला बीच नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता हुई। फाइनल मैच में हिमाचल की बेटियों ने हरियाणा को 47-35 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव रतन लाल ठाकुर ने बताया कि हिमाचल की महिला टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने इस जीत का श्रेय एचटीसी धर्मशाला इंचार्ज निर्मला कौर, सुनीता रानी, रामपाल चंदेल, संजीव कुमार, केडी आर चौधरी के साथ खिलाडि़यों की मेहनत को जाता है। प्रतियोगिता में पुरुष टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ रहा है। पुरुष टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने हिमाचली टीम को 50-28 से हराया, जिसके चलते पुरुष टीम को कांस्य पदक विजेता ही टीम बन पाई।

अब तक नहीं मिला सम्मान

इस साल हिमाचल की कबड्डी टीम तीन या चार बार गोल्ड मेडल विजेता बन चुकी है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से खिलाडि़यों को सम्मानित नहीं किया गया है। इस कारण  कबड्डी खिलाडि़यों के साथ खेल प्रेमियों में भी सरकार के प्रति रंज है। सरकार को कबड्डी खिलाडि़यों को सम्मानित किया जाना चाहिए।