हिमाचली बेटे को वीरता पुरस्कार

बिलासपुर, धर्मशाला— हिमाचल के सपूत पवन कुमार को नक्सलियों से मुठभेड़ में अदम्य साहस के लिए केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कार से नवाजा है। गृहमंत्री राजनाथ ने बिलासपुर जिला के विजयपुर से हवलदार पवन कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 79वीं वर्षगांठ पर सम्मानित किया। बता दें कि हवलदार पवन ने 17 मई, 2015 को बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिला के जंगलों में माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए एक इनामी नक्सली कमांडर को मार गिराया था। साथ ही उन्होंने जंगल में छिपे अन्य नक्सलियों पर भी जोरदार धावा बोला। इस अदम्य साहस के लिए केंद्र सरकार द्वारा सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में पवन कुमार को वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया, जो प्रदेश के साथ बिलासपुर जिला के लिए एक गौरवमय की बात है। इस मौके पर सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव राय भटनागर व अन्य बड़े अधिकारी मौजूद रहे।