अलका जम्वाल 102वें नंबर पर

हरसर की बेटी ने पास किया मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज एंट्रेंस टेस्ट

जवाली— मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज एंट्रेस पास करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की होनहार बेटी अलका जम्वाल ने आल इंडिया में 102वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आर्मी द्वारा एट्रेंस टेस्ट चार फरवरी को देश भर में 23 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से लिया गया था, जिसमें  देशभर से करीब पचास हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। उपमंडल जवाली के बढेला (हरसर) की अलका ने वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में 12वीं की परीक्षा दी है। अलका के पिता ओंकार सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और माता ऊषा देवी गृहिणी हैं। बड़ी बहन विशाखा बीएससी व भाई आयुष पांचवीं कक्षा में पढ़ रहा है। अलका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अभिभावकों व  अध्यापक वर्ग को दिया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!