प्रशांत ज्योतिष आचार्य के टॉपर

राजगढ़ के नलोग का होनहार देश भर में पहले नंबर पर, लाल बहादुर शास्त्री यूनिवर्सिटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडल देकर नवाजे

नाहन— सिरमौर के राजगढ़ के गांव नलोग के प्रशांत शर्मा ने लाल बहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय दिल्ली में ज्योतिष आचार्य की फाइनल परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रशांत को रविवार को दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान कर अलंकृत किया गया है। प्रशांत शर्मा को ज्योतिष आचार्य के प्रथम से चौथे सेमेस्टर तक सभी में प्रथम दर्जे में रहने पर उन्हें स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। प्रशांत शर्मा ने वर्ष 2015 में राजकीय संस्कृत कालेज नाहन से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की थी और उसी आधार पर उन्हें लाल बहादुर शास्त्री विवि दिल्ली में ज्योतिषाचार्य में दाखिला मिला था। प्रशांत शर्मा को ज्योतिष का ज्ञान सर्वप्रथम पिता रमेश शर्मा से मिला था। रमेश शर्मा शिक्षा विभाग से अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि उनकी माता सुदेश एक गृहिणी हैं। प्रशांत का कहना है कि भारत के राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार पाकर मैं धन्य हो गया हूं और अर्जित ज्ञान के माध्यम से मैं समाज में ज्योतिष संबंधी अल्पज्ञान से फैली विभिन्न भ्रांतियां दूर करने और ज्योतिष के सही अर्थों बारे लोगों को जानकारी देने का भरपूर प्रयास करूंगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!