स्वच्छता में कुल्लू अव्वल

नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सौंपा राष्ट्रीय पुरस्कार

कुल्लू— स्वच्छता के विभिन्न मानकों में देश भर के सबसे स्वच्छ जिलों में शुमार कुल्लू जिला को राष्ट्रीय स्तर का एक और पुरस्कार मिला है। पूरे कुल्लू जिला के अलावा लाहुल-स्पीति, मंडी जिला के द्रंग और सराज विधानसभा क्षेत्र के बाशिंदों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाले कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल को स्वच्छता के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। जनस्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक गुणवत्ता के संबंध में गुरुवार को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित राममनोहर लोहिया अस्पताल परिसर में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत करवाए गए सर्वेक्षण एवं मूल्यांकन के दौरान कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल को सर्वश्रेष्ठ पाया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष फ रवरी में प्रदेश स्तर की तीन सदस्यीय समिति ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की सफाई,  रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था, बायोमेडिकल कचरे के निष्पादन और अन्य सुविधाओं का व्यापक मूल्यांकन किया था। इस मूल्यांकन के दौरान उक्त अस्पताल ने प्रथम स्थान हासिल किया था तथा इसे 20 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया था। अब राष्ट्रीय स्तर पर भी क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन, अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!