हिमाचल को नौ स्वर्ण सहित 11 मेडल

स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट बोर्ड ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता में चमकाया नाम

चंबा  — स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से हरियाणा के हिसार में करवाई गई खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचली खिलाडि़यों ने सोने की झड़ी लगा दी है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाडि़यों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में नौ गोल्ड मेडल के साथ कुल 11 मेडल जीतकर प्रदेश का नाम चमकाया है। स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष देवेंद्र कुंद्रा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल ने वालीबाल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसी तरह एथलेटिक्स में 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर, पांच हजार व दस हजार मीटर रेस में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा 400 मीटर एवं 100 मीटर में ब्रांज मेडल एक सिल्वर मेडल एवं 800 मीटर में एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया। बैडमिंटन में सब-जूनियर और जूनियर में दो गोल्ड मेडल, कुश्ती में 55 भार वर्ग में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, वहीं कबड्डी में हिमाचल प्रदेश थर्ड पोजीशन पर रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!