हमीरपुर के श्रेयांश असिस्टेंट कमांडेंट

हमीरपुर— नगर पंचायत हमीरपुर के तहत वार्ड नंबर एक कृष्णानगर का श्रेयांश कौशल असिस्टेंट कमांडेंट बना है। केरल आईएनए से पासआउट होकर अब श्रेयांश सेना में सेवाएं देंगे। उनकी इस उपलब्धि से जिला के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। श्रेयांश के पिता सतीश कौशल हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड में सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं, जबकि माता रेणु कौशल शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी में प्रधानाचार्या हैं।  श्रेयांश ठाकुर की स्कूली शिक्षा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर से हुई। उन्होंने इंजीनियरिंग इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली से की है। उनके दादा बेली राम कौशल एडिशनल डायरेक्टर पोस्टल सेवाएं के पद से सेवानिवृत्त हैं। श्रेयांश के पिता सतीश कौशल ने बताया कि इंडियन नेवल अकादमी एझिमाला से 26 मई को पासआउट  होकर श्रेयांश नेवी में असिस्टेंट कमांडेंड बना है। श्रेयांश ठाकुर ने बताया कि उसे परिजनों का भरपूर सहयोग मिला है। श्रेयांश ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व अध्यापकों को दिया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!