धर्मशाला के देवांश शर्मा एम्स में करेंगे एमबीबीएस 

धर्मशाला— धर्मशाला के श्यामनगर निवासी देवांश का एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एम्स में चयन हुआ है। देवांश ने नीट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। महज 17 वर्ष की आयु में देवांश देश के उच्च मेडिकल संस्थान में शिक्षा ग्रहण करेंगे। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हैं। देवांश के माता-पिता पेशे से शिक्षक हैं। देवांश कहते हैं कि उनके दादा ने उन्हें हमेशा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया।  इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरुओं को भी इस मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय दिया। देवांश ने पढ़ने के लिए कोई निर्धारित समय नहीं फिक्स किया था, बल्कि वह जरूरत के हिसाब से अध्ययन करते थे। उन्होंने बताया कि  अब हिमाचल में भी अच्छे मेडिकल संस्थान खुलने शुरू हो गए हैं। हिमाचल में विकास तेजी से हो रहा है, लेकिन बात तभी बनेगी जब यहां के लोग पढ़ाई के बाद यहीं अपनी सेवाएं भी देंगे।