नीट में छाए हिमाचली होनहार

सीबीएसई द्वारा आयोजित नीट-2018 परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। इस परीक्षा में प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों व कोचिंग इंस्टीच्यूट्स के मेधावियों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है…

हिम अकादमी के मेधावी सबसे आगे

हमीरपुर— हिम अकादमी ने हर साल की तरह इस बार भी एनईईटी (नीट) की परीक्षा में अपना प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हिम अकादमी के प्रबंध निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल ने बताया कि इस वर्ष संस्थान से 115 से अध्कि छात्रों ने एनईईटी क्वालिफाई किया है। इसमें चैल्सी ने 549, सुचिता ने 540,, कात्यायिनी ने 514, अंकिता व्यास ने 506, रित्तिका ने 443, अभिषेक ने 449, प्रियंका कुमारी ने 434, अदवेता ने 408, अरुण कुमार ने 401, ध्रुव भारद्वाज ने 382, पंकज कुमार ने 381, सलोनी ने 370, अंकुश कुमार ने 376, नकुल राज ने 368, आदित्य कौशल ने 355, ऋत्विक डोगरा ने 350 व वंशिका ने 348 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, साक्षी, अभय सिंह राणा, सुनायिका, याशिका वर्मा, दिप्ती, आंचल, आयुष, रिशिता, लविश, रितिक, शिवानी, निशांत, साक्षी कुमारी, अखिल शर्मा, दीपक नेगी, अक्शी चौहान, कुमारी शब्बु, नेहारानी, राहुल सोनी, शुभम राणा, रचित नेगी, राशी ठाकुर, तेंजिन, कनिका, सोनम, अनिरुद्ध, लावण्या, अंकित ठाकुर, शिवानी, नेगी, पल्लवी, अभिनव, दिव्याक्षी, मुस्कान, कृष्ण सिंह, अनामिका, सृजन, इशिता, श्वेता नेगी, काजोल ठाकुर, तनवी, शिवानी वशिष्ट, अंजना, सोनम देचन, अनामिका, वंदना, लविश, पूजा ठाकुर, नितिका कुमारी, शुभम बंसल, निखिल पटियाल, शुभम, प्रियका, तेंजिन यूडोन, अनामिका, सोम्या, कनव कुमार, दामिनी, निध्,ि करीना वर्मा, अक्षिता गुलेरिया, कोमल, मृगांक, कल्पना, शगुन चंदेल, शगुन ठाकुर, हर्षिता, चितवन, प्रिया, अंकित चौहान, हर्षिता ठाकुर, रितिका गुप्ता, अंकित कुमार व चेतन ने अपनी अपनी श्रेणी में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना अपने अभिवाभकों व हिम अकादमी इंस्टीच्यूट का नाम रोशन किया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!