नेशनल साइबर ओलंपियाड में मेधावी को पांचवां रैंक

नेरचौक— अभिलाषी ग्रुप के चैल पब्लिक स्कूल चैलचौक की छात्रा मेधावी गुप्ता ने नेशनल साइबर ओलंपियाड परीक्षा में पांचवा रैंक हासिल किया। दूसरी कक्षा की छात्रा मेधावी ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा ली गई नेशनल साइबर ओलंपियाड परीक्षा 2017-18 में हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जोन में पांचवा रैंक हासिल किया है, जबकि इंटरनेशनल जोन में उसका नौवां रैंक है। स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य अंकिता चौधरी ने बताया कि परीक्षा में तीस देशों के 1400 शहरों के 45 हजार के स्कूलों ने भाग लिया। इसमें मेधावी गुप्ता को नगद इनाम के साथ कांस्य पदक मिला है। स्कूल के एक अन्य छात्र ओजस चंद्रा को भी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन पर गिफ्ट हैंपर मिला है। इस उपलब्धि के लिए अभिलाषी ग्रुप के चेयरमैन डा. आरके अभिलाषी व एमडी डा. ललित अभिलाषी ने छात्रों, टीचरों और अभिभावकों को बधाई दी है।