हरोली के ललित सेना में अफसर

दुलैहड़- हरोली क्षेत्र के गांव बालीवाल के 21 वर्षीय ललित राणा सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। ललित राणा ने अपनी ट्रेनिंग इंदौर (मध्य प्रदेश) से पूरी की है, जबकि टेक्नीकल एंट्री स्कीम के अंतर्गत गया (बिहार) से लेफ्टिनेंट बने हैं। उनके लेफ्टिनेंट बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। ललित राणा के पिता महिंद्र सिंह जमा दो स्कूल बीटन में प्रधानाचार्य पद पर तैनात है, जबकि माता किरण बाला गृहिणी है। उनके बड़े भाई दीपक राणा सेना में कैप्टन हैं। ललित राणा ने दसवीं तक की पढ़ाई डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना से की, जबकि जमा दो की शिक्षा जमा दो स्कूल पूबोवाल से ग्रहण की। पिता महिंद्र सिंह राणा ने बताया कि ललित को भाई दीपक राणा ने भी काफी गाइड किया। कड़ी मेहनत के बाद ललित ने यह मुकाम हासिल किया है। ललित राणा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।