भवारना की पल्लवी सेना में लेफ्टिनेंट

पालमपुर — भवारना रमेहड़ गांव की पल्लवी एमबीबीएस करने के बाद आर्मी में बतौर मेडिकल आफिसर तैनात हुई हैं। पल्लवी ने आर्मी अस्पताल अंबाला में ज्वाइन कर लिया है। इस दौरान उनके पिता सुरजीत कुमार, जो कि पालमपुर विद्युत बोर्ड में बतौर सहायक अभियंता कार्यरत हैं, भी उपस्थित रहे। पल्लवी ने डा. शंकर राव चौहान कालेज नांदेड़ (महाराष्ट्र) में एमबीबीएस की पढ़ाई की है। इसके बाद उनका आर्मी के लिए चयन हो गया। उनकी बहन प्रियासी भी चंडीगढ़ आर्मी अस्पताल में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर सेवाएं दे रही हैं। बता दें कि दोनों बहनों की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में केंद्रीय विद्यालय में हुई। इसके बाद उन्होंने छठी कक्षा से लेकर बारहवीं तक की शिक्षा पालमपुर में ग्रहण की। उनकी माता कुसुम कुमारी क्राफ्ट टीचर थीं, लेकिन बच्चों के भविष्य की खातिर उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। उनकी दोनों बेटियां जहां आर्मी में अफसर बनी हैं, तो वहीं बेटा बतौर पशु चिकित्सक तैनात है। इस तरह दोनों बहनों ने सेना में अधिकारी बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।