शिमला के शिवम चौहान ने जापान में जीता सिल्वर मेडल

नेरवा— जापान में 93वीं शिगोकोन इंटरनेशनल फ्रेंडशिप चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करते हुए रूट्स कंट्री स्कूल बागी, शिमला के शिवम राठौर ने कुमिते फाइट में सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं, इसी स्कूल के नितिश कुमार को बेस्ट फाइटर के खिताब से नवाजा गया। ऑल इंडिया शिगोकोन गोजुरयु कराटे एसोसिएशन के महासचिव व भारतीय कराटे टीम के प्रबंधक प्रताप पंवार ने बताया कि यह प्रतियोगिता जापान के हिमिजी शहर में 21 व 22 जुलाई को खेली गई। प्रतियोगिता में 15 देशों के 3022 खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में टीम कोच अनिल जिस्टा की अगवाई में भारत के 24 खिलाडि़यों ने अपने प्रदर्शन से जापानी शहर में सभी को प्रभावित किया व अपने कौशल का लोहा मनवाया। 24 सदस्यीय भारतीय दल में 16 खिलाड़ी रूट्स कंट्री स्कूल बागी शिमला, स्कॉलर होम पांवटा साहिब से पांच व मैं डोजों शिमला से तीन खिलाड़ी शामिल रहे। प्रताप पंवार ने बताया कि जापान के ऐतिहासिक शहर हिमिजी शहर में भारतीय खिलाडि़यों ने अपने दस दिवसीय प्रवास के दौरान जापान के वयोवृद्ध शिगोकोन मास्टर मसातोमी सूजी के सानिध्य में शिगोकोन कराटे की बारीकियां सीखी व इस दौरान उनके घर पर रह कर जापानी रहन सहन व रीति रिवाज से रू-ब-रू हुए। इस दौरान 26 सदस्यीय भारतीय दल ने 14वीं शताब्दी में निर्मित हिमिजी किले का दौरा कर किले का इतिहास जाना।