सोलन के योगेश देश भर में अव्वल

ऑल इंडिया स्किल कंपीटीशन में दिखाई प्रतिभा

सोलन — राजकीय आईटीआई सोलन के छात्र योगेश ने एक बार फिर आईटीआई सोलन का नाम पूरे देश में रोशन किया है। आईटीआई सोलन में इलेक्ट्रीशियन टे्रड में प्रशिक्षण ग्रहण चुके योगेश ने भारतवर्ष में ऑल इंडिया स्किल कंपीटीशन में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता 22 से 27 मई को एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट लुधियाना (पंजाब) में आयोजित हुई थी। बता दें कि योगेश ने सत्र 2015-2017 में आईटीआई सोलन से इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इस दौरान वह कक्षा में भी अव्वल आता रहा। योगेश को विश्व युवा कौशल दिवस-2017 के अवसर पर निदेशक हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा द्वारा बेस्ट ट्रेनी ऑफ इंस्टिट्यूट पुरस्कार से भी नवाजा गया था।  इसके बाद योगेश ने अप्रैल 2018 में स्टेट स्किल कंपीटीशन में प्रथम स्थान हासिल किया और अब ऑल इंडिया स्किल कंपीटीशन में पूरे देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। योगेश का बचपन अर्की तहसील के करोली गांव में गुजरा है। योगेश के पिता दीप राम पेशे से कृषक हैं। योगेश ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय प्रिंसीपल शिवेंद्र डोगर तथा क्लास अनुदेशक महेश दत्त के मार्गदर्शन को दिया है। योगेश की इस उपलब्धि में अनुदेशक जितेंद्र सिंह व रीता चौहान का भी हाथ रहा। संस्थान अपने छात्र की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हुआ है। ज्ञात रहे इससे पहले भी आईटीआई सोलन के इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के संजीव कुमार व ड्राफ्ट्समैन के जानू अरोड़ा ने भी ऑल इंडिया स्किल कंपीटीशन में देश में प्रथम स्थान हासिल किया था।