आनंद भारतीय नेटबाल टीम के प्रभारी

हिमाचली पदाधिकारी को एशियन गेम्स के लिए बड़ी जिम्मेदारी

मंडी – एशियन नेटबाल चैंपियनशिप सिंगापुर में पहली से नौ सितंबर तक खेली जाएगी। इसमें भारतीय नेटबाल टीम भी अपनी  प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। अखिल भारतीय नेटबाल संघ ने हिमाचल प्रदेश नेटबाल संघ के महासचिव अशोक आनंद को भारतीय टीम का प्रभारी बनाया है। अशोक आनंद मंडी जिला के सरकाघाट के खौदा गांव के निवासी है। स्पर्धा के लिए भारतीय टीम में प्रारंभिक स्तर पर चयनित खिलाडि़यों का प्रशिक्षण दिल्ली में चल रहा है। इन खिलाडि़यों को ललित कुमार, अमित अरोड़ा व सोनाली प्रशिक्षण देकर नेटबाल खेल के गुर सीखा रहे हैं। भारतीय टीम का अंतिम चयन अगस्त माह के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह में होगा और भारतीय टीम 29 अगस्त को सिंगापुर के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम के प्रभारी एवं प्रदेश नेटबाल संघ के महासचिव अशोक आनंद ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। अभी तक टीम का अंतिम चयन नहीं किया गया है। वर्ष 2016 में एशियन नेटबाल चैंपियनशीप में नौ देश थे। इस बार 12 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।