भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सोलन के लोकेश

नौणी— डा. वाईएस परमार औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का छात्र लोकेश भनोट पांच से दस नवंबर को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में होने वाले वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगा। लोकेश वर्तमान में नौणी विवि के औद्योनिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, नेरी (हमीरपुर) में बीएससी वानिकी के चौथे वर्ष का छात्र है। सोलन के लोकेश ने 2013 में इटली में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां वह ब्लैक बेल्ट भी बने। 2017 में उन्हें सूडान और ब्राजील में वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिला, लेकिन परीक्षाओं के चलते वह इसमें भाग नहीं ले सके। लोकेश पिछले साल वर्ल्ड किक बॉक्सिंग फेडरेशन की आधिकारिक परीक्षा उत्तीर्ण कर इस खेल के अंतरराष्ट्रीय रेफरी भी बन गए। लोकेश ने इसका श्रेय माता-पिता, कोच शिक्षकों व दोस्तों को दिया है। नौणी विश्वविद्यालय ने लोकेश को उत्कृष्ट छात्र और खेल पुरस्कार से सम्मानित किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एचसी शर्मा ने लोकेश को शुभकामनाएं दीं। नेरी महाविद्यालय के डीन डा. पीसी शर्मा और संकाय ने भी लोकेश को बधाई दी।