रूस जाएंगे कैडेट विकास ठाकुर

18 अगस्त से ट्रेनिंग कोर्स में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

मंडी— वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के एनसीसी एयरविंग कैडेट विकास ठाकुर रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कैडेट विकास ठाकुर 18 अगस्त से पहली सितंबर तक रूस के पीरम क्षेत्र में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेंगे। पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश एनसीसी निदेशालय से एकमात्र कैडट विकास ठाकुर युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2018 में रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। एनसीसी एयरविंग कैडट विकास ठाकुर व कैडेट अंडर आफिसर अंगद सिंह ने इस वर्ष दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था। इसमें अखिल राष्ट्रीय कैडट कोर के महानिदेशक ने कैडेट विकास को पुरस्कृत किया गया था। अब युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम) के अंतर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशक नई दिल्ली के कार्यालय से कैडट विकास ठाकुर के चयन की सूचना महाविद्यालय प्रशासन को दी है। कालेज के प्राचार्य डा. अशोक अवस्थी व एनसीसी एयरविंग अभिरक्षक सहायक प्रो. डा. चमन लाल क्रांति सिंह ने एनसीसी एयरविंग कैडेट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि मंडी कालेज के एनसीसी कैडटों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वल्लभ कालेज मंडी में एनसीसी एयरविंग का नेतृत्व एनसीसी एयरविंग आफिसर डा. चमन लाल, क्रांति सिंह कर रहे हैं। कैडेट विकास ठाकुर ने अपनी सफलता के लिए मेहनत, अनुशासन, विंग कमांडर देवाशीष डे, एनसीसी एयरविंग अधिकारी डा. चमन व माता-पिता के योगदान को महत्त्वपूर्ण बताया है। प्रदेश एनसीसी एयरविंग कमांडर देवाशीष डे, डा. चमन, मेजर चेतन सिंह, स्मृति ठाकुर, प्रो. अनिल ठाकुर, प्रो. भारती आदि ने कैडेट को सफलता के लिए बधाई दी है।